Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने चार साल के मासूम को कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमरांव गांव के पास हुआ। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर लिया जिसे बाद में पुलिस के हवाले किया गया।

मृतक बच्चे की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कामरांव गांव निवासी मो. जावेद के 4 वर्षीय पोता मोहम्मद राजा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कामरांव गांव निवासी मो. जावेद का पोता घर के सामने खेल रहा था। इस दौरान एक तेज रफ़्तार गाड़ी ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने कार के ड्राइवर को खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं इस हादसे के बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जिसे पुलिस ने समझाकर जाम खत्म कराया और कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


इस मामले में दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम भी किया था। पुलिस टीम ने मामले को संभाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।



