Bihar

Bihar News : अब बिहार में भी दिखेंगी गगनचुंबी इमारतें ! पटना में रखी सबसे ऊंची इमारत की नींव, 120 मीटर होगी ऊंचाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : अब बिहार में भी दिखेंगी गगनचुंबी इमारतें ! पटना में रखी सबसे ऊंची इमारत की नींव, 120 मीटर होगी ऊंचाई.

 

Bihar News : अब बिहार में भी दिखेंगी गगनचुंबी इमारतें! शुक्रवार को राजधानी पटना में राज्य की सबसे ऊंची इमारत ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ की नींव रखी गई। जिसमें बिहार सरकार के कई मंत्री और बड़े नेता शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, 34 मंजिला यह इमारत 120 मीटर ऊंची होगी, जिसमें लोगों को कई बेहद खास सुविधाएं दी जाएंगी।

 

आपको बता दें कि अब तक पटना स्थित बिस्कोमान भवन को बिहार की सबसे ऊंची इमारत के तौर पर जाना जाता है। लेकिन, अब बिस्कोमान को पछाड़ते हुए ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ का निर्माण किया जा रहा है। इसकी ऊंचाई 120 मीटर होगी। यह इमारत न सिर्फ बिस्कोमान से करीब 50 मीटर ऊंची होगी, बल्कि यह बिहार की सबसे ऊंची इमारत होगी. ये सभी सुविधाएं मिलेंगी।

यह भी कहा जा रहा है कि खगौल में बनने वाली यह गगनचुंबी इमारत राजधानी के रियल एस्टेट जगत के लिए पटना के दक्षिण-पश्चिम इलाके में नई पहचान साबित हो सकती है। वहीं इसमें सुविधाओं की बात करें तो यह प्रोजेक्ट करीब 14 एकड़ जमीन पर फैला होगा।

इसमें कुल 10 टावर बनाए जाएंगे। इसमें करीब 1100 फ्लैट होंगे। इधर, बिल्डिंग की खास बात यह बताई जा रही है कि इस पूरे प्रोजेक्ट के सिर्फ 15 फीसदी एरिया का ही निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, बाकी एरिया यानी 85 फीसदी एरिया में खेल का मैदान, वॉकिंग ट्रैक के साथ खुली हरियाली होगी। इसके साथ ही कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

इस साल तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट :

जानकारी के मुताबिक, इस अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट का आर्किटेक्चर भारत के मशहूर आर्किटेक्ट हाफिज कॉन्ट्रैक्टर ने डिजाइन किया है। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा डिजाइन किए जाने के कारण यह प्रोजेक्ट न केवल फ्लैट्स से लैस है, बल्कि सुविधाओं और खूबसूरती से भी पूरी तरह लैस है। साथ ही बताया गया कि यह बिल्डिंग साल 2030 से पहले बनकर तैयार हो जाएगी। ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ के हर टावर को भव्यता, आधुनिक डिजाइन और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बनाया जा रहा है, जो मील का पत्थर साबित होगा।