Bihar News : बिहार ने नेशनल गेम्स में इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड में खेले जा रहे राष्ट्रीय खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 25 साल बाद बिहार की बेटियों ने राष्ट्रीय खेलों में लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता है। इस टीम में पायल, खुशबू और निखत शामिल हैं। इससे बिहार के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। यह उपलब्धि न सिर्फ बिहार के लिए गर्व की बात है, बल्कि इससे राज्य में खेलों की नई लहर आने की भी उम्मीद है। वहीं, अब राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है।

सीएम नीतीश ने दी बधाई: इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बिहार की महिला टीम- पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का परिचय देते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।



बेटियों ने राष्ट्रीय खेलों में रचा इतिहास: उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 के 12वें दिन शनिवार को लॉन बॉल में बिहार की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता। बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद बिहार की महिला टीम ने शानदार वापसी करते हुए बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

बिहार की टीम ने की शानदार वापसी: बिहार की ट्रिपल महिला लॉन बॉल स्पर्धा में खुशबू कुमारी, निखत खातून और पायल प्रीति की टीम ने करीबी मुकाबले में पश्चिम बंगाल को 15-14 से हराया। दिल थाम देने वाले इस मुकाबले में एक समय बिहार 1-11 से पीछे चल रहा था, लेकिन बिहार की बेटियों ने अपने शानदार और जानदार खेल से न सिर्फ इस अंतर को कम कर स्कोर 11-11 किया, बल्कि इसके बाद हर अंक के लिए संघर्ष किया और मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
लॉन बॉल के पुरुष एकल स्पर्धा में रजत: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकर, एड हॉक कमेटी बिहार ओलंपिक संघ के सदस्य डॉ. संजय सिन्हा जैसे खेल से जुड़े कई अधिकारी और खिलाड़ी इस ऐतिहासिक स्वर्णिम क्षण के गवाह बने। लॉन बॉल के पुरुष एकल स्पर्धा में बिहार के चंदन कुमार ने भी फाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें झारखंड के सुनील से बेहद करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे रजत पदक जीतने में सफल रहे।