Bihar News :बिहार के मोतिहारी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रक्सौल के एक स्वास्थ्यकर्मी प्रेम कुमार के छह साल के बेटे आयुष का अपहरण हो गया। इसके बाद अपहरणकर्ता ने बच्चे को नेपाल की नारायणी नदी में फेंक दिया। रक्सौल पुलिस ने इस मामले में आरोपी जोकियारी पंचायत निवासी मनोहर साह को गिरफ्तार किया है। मनोहर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना बदले की भावना से की गई है। आरोपी ने बताया कि बच्चे के पिता प्रेम कुमार का उसकी पत्नी से प्रेम संबंध था, इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

गिरफ्तार मनोहर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, ‘मेरी पत्नी रेणु देवी अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती है। बच्चे का पिता प्रेम राज भी वहीं काम करता है। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।’

उसने कहा कि – ‘मैंने अपनी पत्नी को काफी समझाया, लेकिन वह मेरी बात नहीं मानी। फिर मैंने उसके प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसके बच्चे को मारने की योजना बनाई।’

आरोपी मनोहर साह ने बताया कि पिछले बुधवार (28 मई) को आयुष घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मैंने उसे उठा लिया था। आयुष के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद नेपाल के नारायणघाट ले जाकर नारायणी पुल से नदी में फेंक दिया।

इस मामले में SDPO धीरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। आरोपी मनोहर साह को हिरासत में ले लिया गया है। प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

रक्सौल इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि आयुष की गुमशुदगी की शिकायत 7 दिन पहले दर्ज की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मनोहर की तलाश शुरू की। उसे नारायण घाट से पकड़ा गया है।

