Samastipur News : राजद ने पीएमसीएच (PMCH) प्रशासन की असंवेदनशीलता और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण दलित नाबालिक बालिका की हुई मौत के लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है।

इस संबंध में पार्टी के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुजफ्फरपुर में हुई दलित नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की घटना बेहद शर्मनाक है और उसके बाद PMCH पटना की लापरवाही बिहार में बढ़ती अराजकता और सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है।

राजद प्रवक्ता ने पीएमसीएच की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाया और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग की हालत यह है कि गंभीर रोगी को बेड मिलना तो दूर ट्रॉली भी नहीं मिल पाती है। अधिकतर वरीय डॉक्टर अस्पताल से गायब रहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की सरकार विकास की बातें तो बढ़ा-चढ़ा कर करती हैं लेकिन हकीकत बद से बदतर हैं। अस्पतालों में अराजकता के कारण सही समय पर इलाज नहीं होने से लोगों की जान जा रही हैं।


उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने और पीएमसीएच के आउटडोर तथा इमरजेंसी की दयनीय हालत में तत्काल सुधार करने एवं डॉक्टर व बेड की संख्या बढ़ाने की मांग की।


