Samastipur

Samastipur News : सीएम नितीश ने दी बड़ी सौगात, समस्तीपुर में मगरदही घाट से मुक्तापुर तक बनेगा फोर लेन सड़क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : सीएम नितीश ने दी बड़ी सौगात, समस्तीपुर में मगरदही घाट से मुक्तापुर तक बनेगा फोर लेन सड़क.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि बहुत जल्द समस्तीपुर शहर में मगरदहीघाट से मुक्तापुर तक फोरलेन बनाया जायेगा। इससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 322 (एनएच 322) पर मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक कुल 2.056 किलोमीटर लंबी सड़क को फोर लेन में तब्दील करने तथा बूढ़ी गंडक नदी पर 200 मीटर लंबा नया एचएलआरसीसी पुल निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए मंत्रालय ने 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

इसके लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस परियोजना में एनएच-322 के चैनेज 67.471 किमी से 69.256 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ पुराने क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर नया एचएलआरसीसी पुल (8×24.00 मीटर) का निर्माण किया जाएगा।

नितिन नवीन ने कहा कि इस सड़क परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने की तिथि से अगले 24 महीने में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। समस्तीपुर शहर के बीच से गुजरने वाली एनएच-322 की इस परियोजना से न सिर्फ समस्तीपुर और दरभंगा के बीच आवागमन सुगम होगा, बल्कि इससे समस्तीपुर के शहरी यातायात को भी काफी सुविधा मिलेगी।