बिहार: ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, चलती गाड़ी से उतरने के दौरान हादसा.

बेतिया में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना चनपटिया रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 2 की है। सूचना पर पहुंची रेल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

   

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट पुरैना पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी रफीक अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र दाऊद अंसारी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में परिजनों के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार दाऊद अंसारी आनंद बिहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन में सवार था। शुक्रवार को जैसे ट्रेन चनपटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया है। इसी दौरान वह रेलवे लाइन और प्लेटफार्म के बीच में फंस कर नीचे गिर गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि चनपटिया रेलवे स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर दाऊद अंसारी का घर है। घटना की जानकारी पर चनपटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक के भाई सोहैल ने बताया कि दाऊद अंसारी छह माह पूर्व मजदूरी करने कश्मीर गया था। वह बढ़ई का काम करता था। उसकी शादी अभी नहीं हुई है। वह चार भाई और तीन बहन है। परिवार के लोग पटना में रहते हैं। इस घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

   

Leave a Comment