Bihar

Bihar Land Rule 2025 : बिहार के सभी ज़िलों में जमाबंदी की प्रति का घर-घर वितरण शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Land Rule 2025 : बिहार के सभी ज़िलों में जमाबंदी की प्रति का घर-घर वितरण शुरू.

 

जमीन के कागजों की गड़बड़ियों को समाप्त करने और मौजूदा समय के अनुसार जमाबंदियों को अपडेट करने के लिए राजस्व महाअभियान शनिवार को शुरू हुआ। यह अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। महाअभियान का उद्देश्य हर रैयत की जमीन के अभिलेखों को दुरुस्त करना है, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।

 

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि शनिवार को घर–घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है। आवश्यक होने पर नाम, पिता का नाम, खाता–खेसरा, रकबा, लगान आदि में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। राज्य सरकार चाहती है कि किसी भी रैयत को अपने कागज के सुधार के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े। राजस्व विभाग स्वयं आपके दरवाजे तक पहुंच रहा है।