समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छक्कन टोली गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गांव के 13 वर्षीय बालक रघुवर राय की मौत भैंस के हमले में हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों के बीच भी दहशत और गुस्से का माहौल है।

कैसे हुई घटना
घटना दोपहर के समय हुई जब मृतक रघुवर राय, जो गांव के ही इंदो राय का पुत्र था, साइकिल से गांव की गलियों में टहल रहा था। अचानक रास्ते में एक भैंस सामने आ गई। भैंस ने अचानक साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रघुवर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भैंस ने आक्रामक होकर बच्चे को पैरों से रौंदना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दृश्य बेहद भयावह था और कोई भी तुरंत भैंस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।

ग्रामीणों ने कैसे बचाया
जब तक आसपास के लोग शोर मचाते और साहस जुटाते, तब तक भैंस ने रघुवर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे भैंस को खदेड़ा और घायल बच्चे को उठाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रघुवर ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का दर्द
मृतक के भाई सेवक राय ने बताया कि रघुवर पढ़ाई में अच्छा था और परिवार का सबसे चहेता सदस्य था। परिवार के लोग अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अचानक हुई इस घटना ने उनके लाडले को उनसे हमेशा के लिए छीन लिया। मां-बाप और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं भी लगातार विलाप कर रही हैं। पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने में लगे हैं।

गांव में आक्रोश और दहशत
घटना के बाद से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर आवारा पशुओं के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है। लेकिन इतनी बड़ी घटना पहली बार हुई है जिसमें एक मासूम की जान चली गई। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे आवारा और खतरनाक पशुओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।


पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत भैंस द्वारा कुचल दिए जाने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

