Bihar

New Road In Bihar: बिहार के इस जिले में एक साथ तीन सड़कों का शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

New Road In Bihar: बिहार के इस जिले में एक साथ तीन सड़कों का शिलान्यास.

 

New Road In Bihar: बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना में एक साथ तीन सड़कों और नालों के निर्माण को लेकर शनिवार को शिलान्यास किया गया. दीघा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के इंद्रपुरी और पूर्वी पटेल नगर में तकरीबन 3.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों और अंडरग्राउंड नालों का स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने शिलान्यास किया.

 

इतनी है सड़कों और नालों की लागत
विधायक ने बताया, इंद्रपुरी के शिव मंदिर से उदय चौक और भगवान दुबे के घर से उपाध्याय के मकान यानी रोड संख्या 10 तक की सड़क और नाला की लागत 1.44 करोड़ रुपए है. रोड संख्या 6 में कामता सिंह के मकान से सुशील पांडेय के मकान तक बनने वाली सड़क और नाला के लिए 77.92 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. शिवपुरी मानस मार्ग नाले से पूर्वी पटेल नगर के रोड संख्या 2 तक की सड़क और नाला की लागत 90.57 लाख रुपए है.

जलजमाव से मिलेगा छुटकारा
तीनों सड़कें मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना से बनेंगी. डॉ. चौरसिया ने बताया, स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. जलजमाव के चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इंद्रपुरी और पूर्वी पटेल नगर के सैकड़ों लोगों को अब जलजमाव से मुक्ति मिल जाएगी और आने-जाने के लिए अच्छे रास्ते मिलेंगे.

बिहार में बढ़ती रोड कनेक्टिविटी
बिहार में रोड डेवलपमेंट पर सरकार की तरफ से काफी ध्यान दिया जा रहा है. गांव और कस्बों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही कई सड़कों का चौड़करण भी किया जा रहा है. सड़क मार्ग से एक जिला से दूसरे जिला में जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ता. ऐसे में पटना में एक साथ तीन सड़कों के निर्माण का शिलान्यास किया गया, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.