Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में किशोर का अपहरण ! बाइक सवार बदमाशों ने घर से उठाया, 5 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में किशोर का अपहरण ! बाइक सवार बदमाशों ने घर से उठाया, 5 पर नामजद प्राथमिकी दर्ज.

 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में एक किशोर का अपहरण हो गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव की है, जहां शनिवार की रात वासुदेवपुर पंचायत के वार्ड – 8 निवासी सुधीर कुमार झा के 17 वर्षीय पुत्र आशीष झा को बाइक सवार बदमाशों ने घर से हथियार के बल पर अगवा कर लिया और समस्तीपुर की ओर फरार गये। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

 

घटना के संबंध में अपहृत किशोर की मां व सुचिता झा ने थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि शनिवार की रात आशीष घर में बिछावन पर सो रहा था। उसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे। पिस्तौल दिखाकर उसे जबरन उठाया और मुंह दबाकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सभी बदमाश समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क की ओर भाग निकले। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की देर रात सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस किशोर की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। परिजन उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

 

 

इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अशोक मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया है। इसके बाद पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्धों को उठाया भी गया है। रविवार की शाम एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मुफस्सिल थाने पहुंचे। एसपी ने खुद ही पकड़े गये युवक से काफी देर तक पूछताछ की। पकड़े गये संदिग्ध युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है।

रविवार की रात जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे आसपास के जिलों में भी समस्तीपुर पुलिस ने छापेमारी की। डीएसपी टू विजय महतो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस पदाधिकारी ने सारी, वारिसनगर व मुफ्फसील क्षेत्र के एरिया में कई जगहों पर रविवार की सुबह तक छापेमारी की। इस मामले में दो महिला समेत आधे दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।