Bihar

Bihar Crime : जमीनी विवाद में खून की होली ! बदमाशों ने 3 सगे भाइयों को मारी गोली, 1 की मौत, 2की हालत गंभीर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Crime : जमीनी विवाद में खून की होली ! बदमाशों ने 3 सगे भाइयों को मारी गोली, 1 की मौत, 2की हालत गंभीर.

 

Bihar Crime News : बिहार के सीवान में जमीनी विवाद को लेकर खूनी होली खेली गई। पचरुखी थाने के थवलिया गांव में बदमाशों ने तीन भाइयों को गोली मार दी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पचरुखी थाना क्षेत्र के थवलिया गांव का मोहम्मद इरशाद उर्फ ​​राजा बताया जाता है। गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

 

बताया जाता है कि तीनों भाई मोहम्मद इरशाद उर्फ ​​राजा, मोहम्मद कैफ और अजमत घर के दरवाजे के बाहर बैठे थे। तभी बगल के गांव के आधा दर्जन से अधिक बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सिर में गोली लगने से राजा की मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने राजा को मृत घोषित कर दिया और दो भाइयों को भर्ती कर लिया। बाद में दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। घटना के बाद से स्थिति नियंत्रण में है। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वालों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुराने विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।

एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि दोपहर की नमाज के बाद घटना को अंजाम दिया गया। गांव में एक व्यक्ति को दफनाने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान गोलियों की आवाज से गांव दहल गया। लापरवाही का आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।