Education

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में बेटियों का जलवा, समस्तीपुर की स्नेहा और रोशनी बनीं जिला टॉपर

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में बेटियों का जलवा, समस्तीपुर की स्नेहा और रोशनी बनीं जिला टॉपर

 

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जरुरी खबर सामने आ गयी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार के रिजल्ट की बात करें तो 12वीं के तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है। प्रिया जायसवाल (साइंस टॉपर), अंकिता कुमारी (आर्ट्स टॉपर) और रोशनी कुमारी (कॉमर्स टॉपर) हुई हैं।

 

समस्तीपुर जिले के इसके साथ ही विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव के अंकित कुमार ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में 476 अंक लाकर राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। अंकित के पिता मोहन कुमार झा एक ग्रामीण चिकित्सक हैं और माता हीरा कुमारी हाउसवाइफ हैं। अंकित आईआईटी इंजीनियर बनना चाहता है। अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, सही रणनीति और परिवार के सहयोग को दिया।

 

इसके साथ ही समस्तीपुर जिले में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में शीर्ष तीन स्थानों में राजकीय राणा जर्नादन सिंह तरणी उच्च विद्यालय रसपुर की छात्रा स्नेहा कुमारी ने विज्ञान संकाय में 470 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नेहा कुमारी मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के बोचहा पंचायत निवासी मिथलेश राय के पुत्री हैं।

जबकि राजकीय भागवत ठाकुर इंटर विद्यालय किशनपुर के छात्र विवेक कुमार ने दूसरा स्थान तथा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमैया भदैया, मोहिउद्दीननगर की छात्रा बबली कुमारी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी के छात्र गौरव कुमार राज ने 467-467 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

 

वहीं राजकृत रघुनंदन सेठ उच्च विद्यालय, सिंघिया घाट समस्तीपुर की छात्रा रौशनी कुमारी ने कला संकाय में 460 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रौशनी कुमारी विभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर  पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी फूलबाबू गुप्ता के पुत्री हैं।