Bihar

Bihar Bhumi : जमीन के कागजात में घर बैठे होगा सुधार, 16 अगस्त से राजस्व विभाग पहुंचेगा आपके द्वार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Bhumi : जमीन के कागजात में घर बैठे होगा सुधार, 16 अगस्त से राजस्व विभाग पहुंचेगा आपके द्वार.

 

Bihar Bhumi Documents : जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित सुधार एवं जनता को पंचायत स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा-अभियान चलाया जाएगा।

 

राजस्व महा-अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर DRDA के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आनंद शर्मा, एडीएम मुकेश रंजन, एडीएम आपदा संतोष कुमार एवं एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी अंचल अधिकारी, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भूमि संबंधी अभिलेख की त्रुटियों में सुधार

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य, राजस्व महा-अभियान के विभिन्न चरणों, उसकी कार्य योजना, फील्ड स्तर पर किए जाने वाले सुधार कार्यों तथा जनता की समस्याओं के समाधान की विधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्रता से सुधार कर पारदर्शिता एवं सुगमता के साथ जनता को राहत देना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अभियान के निर्धारित तीनों चरणों यथा पूर्व तैयारी, वास्तविक क्रियान्वयन एवं अनुवर्ती गतिविधियों के तहत निर्धारित कार्यों को समयबद्ध एवं प्रभावित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी त्रुटि सुधार, उत्तराधिकारी नामांतरण, बटवारा नामांतरण तथा छुटी हुई जमाबंदियों का डिजिटलीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। अपर समाहर्ता मुकेश रंजन एवं जिला स्तरीय राजस्व टीम के द्वारा तकनीकी पहलुओं, ऑनलाइन प्रक्रियाओं तथा भूमि विवाद निपटारे के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।

मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, एडीएम आपदा संतोष कुमार, एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, अंचल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।