Samastipur

Tej Pratap Yadav : तेजस्वी को पॉलिटिक्स में हम ही लाए – तेज प्रताप यादव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Tej Pratap Yadav : तेजस्वी को पॉलिटिक्स में हम ही लाए – तेज प्रताप यादव.

 

राजद और परिवार से बाहर चल रहे आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि तेजस्वी को राजनीति में लाने वाले वो ही थे। तेज प्रताप ने कहा कि वो तो क्रिकेट खेल रहे थे। आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल की ओर से खेल रहे थे। हम ही उनकी सियासत में एंट्री करवाए। तेज प्रताप ने कहा कि अरवल से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। पहली विशाल जनसभा वहीं की थी। राजद से बाहर निकाले जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि राजनीति की यही सच्चाई है। पार्टी में जयचंद हैं, वहीं सब करा रहे हैं।

 

तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव को हमारा पूरा सपोर्ट है, पहले भी था, अब भी है। लेकिन एक चैलेंज भी हैं, क्योंकि अब हम इधर (अलग) हैं, वो उधर हैं। इसलिए कुछ भी हो सकता है, राजनीति में होता ही है। उनको (तेजस्वी ) लगता होगा कि उनके भाई को कोई कैप्चर कर लिया, विरोधी दल वाले, तो फिर तो मुश्किल हो जाएगी। लेकिन किसी का जादू-टोना हमारे ऊपर असर नहीं कर सकता है। ये भी हो सकता है कि हम दोनों भाइयों को ऊपर जादू-टोना किया हो, तभी ऐसा माहौल बना हो।

एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हम हमेशा तेजस्वी को सपोर्ट किए हैं ऑन कैमरा, ऑफ कैमरा। हमको चिपकूराम सीएम की तरह नहीं बनना है। हमको किंगमेकर की भूमिका में रहना है, जैसे हमारे पिता जी लालू यादव हैं। अपने एक्स अकाउंट से आरजेडी समेत सभी बहनों को अनफॉलो करने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि नया अकाउंट बनाए थे, उसमें हुआ है। सोशल मीडिया क्या मतलब है। हमारी अपनी बहनों से बात होती है। हाल ही में हरियाणा में रह रहीं बहन से बात हुई थी। लालटेन से मुझे ऊर्जा मिलती है, इससे मेरी काफी यादें जुड़ी हैं।

आपको बता दें तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। अब उन्होने हरी टोपी की बजाय पीली टोपी पहन ली है। 2020 में वो समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते थे। टीम तेजप्रताप के बैनर तले हम महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। 31 जुलाई को महुआ में मेरा कार्यक्रम है। अभी नई पार्टी बनाने का एजेंडा नहीं है, लेकिन यह तय है कि हमारे इस ऐलान से लोगों को खुजली होने लगेगी।