Bihar

Rahul Gandhi : बिहार में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला ?

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Rahul Gandhi : बिहार में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला ?

 

FIR on Rahul Gandhi : बिहार के दरभंगा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 15 मई को प्रशासनिक अनुमति के बिना सभा करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। जिला प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है और राहुल गांधी और आयोजन समिति के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला कांग्रेस और उसकी छात्र इकाई एनएसयूआई द्वारा आयोजित “शिक्षा न्याय संवाद” कार्यक्रम से जुड़ा है।

 

नियमों की अनदेखी : राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे थे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े। लेकिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल से करीब 500 मीटर पहले ही रोक दिया। प्रशासन ने कार्यक्रम के आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति न दिए जाने की जानकारी पहले ही दे दी थी। प्रशासन का कहना है कि इसके बावजूद राहुल गांधी और एनएसयूआई ने अपनी मनमानी की और नियमों की अनदेखी करते हुए राहुल गांधी ने करीब 12 मिनट तक सभा को संबोधित किया।

 

 

अनुमति लेना अनिवार्य :

इस मामले को लेकर जिला अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है, खासकर तब जब उसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हों और वीआईपी हस्तियां मौजूद हों। बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करना नियमों का उल्लंघन है।

भाजपा ने साधा निशाना :

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी के इस कृत्य को गैरजिम्मेदाराना और लोकतंत्र के नियमों का मजाक बताया। उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।