Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बॉउंड्री वाल कर रहे भू-माफियाओं ने एक किसान को परिवार सहित जान से मारने (Land mafia threatens to kill farmer) की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद किसान का पूरा परिवार दहशत में है। इस मामले में पीड़ित किसान ने एसडीओ को शिकायत पत्र देकर भू माफियाओं से जान को खतरा बताते हुए परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमपुर चकनूर गांव निवासी विनय कुमार ने गांव के ही कुछ लोंगो पर अवैध रूप से जमीन कब्जा करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि साल 1990 में उनके पिता ने 80 डिसमिल जमीन खरीदी थी। जिस जमीन का दाखिल खारिज और रसीद भी अपडेट है। जमीन की जोत आबाद भी वह करते आ रहे हैं।
इस जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्री वॉल कराया जा रहा है। जब इसकी जानकारी उन्हें मिली और वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि जमीन पर बाउंड्री वॉल का काम हो रहा है। जब उन्होंने बाउंड्री वॉल करने से मना किया तो हथियार से लैस लोगों ने उनको जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद वह वहां से भागकर मुफस्सिल थाना पहुंचे और पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने सदर एसडीओ को भी घटना के संबंध में एक आवेदन दिया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उनकी जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा कर बाउंड्री वॉल किया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने चकनूर गांव के ही वीर चंद्र राय और सुजीत कुमार राय सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है।
इस संबंध में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। मुफस्सिल थाना की पुलिस को इस मामले में जाँच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।