समस्तीपुर, 20 जनवरी 2025 | संवाददाता
समस्तीपुर शहर का वार्ड 33, जहां प्रोफेसर कॉलोनी और सरकारी बीएड कॉलेज (Samastipur B.Ed College) स्थित हैं, लंबे समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। यह समस्या न केवल स्थानीय निवासियों की दिनचर्या को बाधित कर रही है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
वार्ड 33 के निवासी महीनों से जलजमाव के कारण परेशान हैं। गली-मोहल्लों में जलजमाव के कारण लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। विशेष रूप से महिलाओं को इस समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएड कॉलेज की खाली जमीन में नालों का पानी गिराया जा रहा है, जिससे समस्या और गंभीर हो रही है।
निवासी शिवम कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, और अन्य ने बताया कि बीएड कॉलेज के सामने से बहने वाला मुख्य नाला महीनों से जाम है। यह नाला डीईओ कार्यालय और सोनवर्षा रोड तक जाता है, लेकिन उसकी नियमित सफाई न होने के कारण जलजमाव बना रहता है।
शहर का वार्ड 33 और इसके आसपास के इलाके लो-लैंड एरिया में आते हैं, जहां पानी का बहाव प्राकृतिक रूप से धीमा है। चित्रगुप्त चौक और शिक्षा भवन होते हुए इन इलाकों के नालों का पानी सोनवर्षा की ओर बहता है। बावजूद इसके, इन नालों की उड़ाही न होने और सड़कों के ऊंचे होने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है।
नगर निगम ने समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि जल्द ही जाम नालों की सफाई के लिए मजदूर लगाए जाएंगे। हालांकि, नाला सफाई के दौरान स्लैब टूटने की आशंका के चलते विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एक बड़ा नाला निर्माणाधीन है, लेकिन इसके पूरा होने में एक वर्ष का समय और लग सकता है।