Bihar

Bihar Electricity Department : बिहार में सस्ती होगी बिजली, बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को दिया प्रस्ताव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Electricity Department : बिहार में सस्ती होगी बिजली, बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग को दिया प्रस्ताव.

 

बिहार के गांवों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले बीपीएल (कुटीर ज्योति) और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। राज्य के सवा करोड़ से अधिक ग्रामीण घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दर की तुलना में आगामी एक अप्रैल से यह रियायत मिलेगी।

 

खासकर वैसे उपभोक्ता जो महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली खपत करेंगे उन्हें 40 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव बिजली कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिया है। विनियामक आयोग का निर्णय आते ही यह प्रभावी हो जाएगा।

अभी कुटीर ज्योति के उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक 7.42 रुपए प्रति यूनिट बिजली का प्रावधान है। इसमें सरकार 5.45 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 1.97 रुपए प्रति यूनिट ही देना पड़ता है। लेकिन, 50 यूनिट से अधिक खपत होने पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ता है। जबकि ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 7.42 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है।

लेकिन राज्य सरकार इसमें से 4.97 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान देती है और लोगों को 50 यूनिट तक बिजली खपत करने पर मात्र 2.45 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है। वहीं 50 यूनिट से अधिक खपत करने पर 7.96 रुपए प्रति यूनिट का प्रावधान है। इसमें से राज्य सरकार 5.11 रुपए प्रति यूनिट अनुदान देती है और उपभोक्ताओं को मात्र 2.85 रुपए प्रति यूनिट के अनुसार ही बिजली बिल देना पड़ रहा है।