Bihar

Indian Rail : यह ट्रेन मात्र 8 घंटे में पहुंचाएगी पटना से दिल्ली ! 140 किमी की रफ्तार से चलेगी, सम्पूर्ण क्रांति-विक्रमशिला को देगी टक्कर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Indian Rail : यह ट्रेन मात्र 8 घंटे में पहुंचाएगी पटना से दिल्ली ! 140 किमी की रफ्तार से चलेगी, सम्पूर्ण क्रांति-विक्रमशिला को देगी टक्कर.

 

 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे से यात्रा करना किफायती और आसान होने के साथ-साथ सुरक्षित भी है। रेलवे आम लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगातार नई तकनीक अपना रहा है। पटरियों की मरम्मत के बाद अब ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हजारों किलोमीटर ट्रैक को 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की परिचालन गति के अनुकूल बनाया गया है।

   

बेड़े में एलएचबी को शामिल करने के बाद दर्जनों ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ रही हैं। भारतीय रेलवे अमृत भारत ट्रेन भी चला रहा है। यह ट्रेन मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। इसमें स्लीपर और जनरल कोच ही हैं। इनका किराया भी अन्य ट्रेनों से कम है।

रेलवे जल्द ही अमृत भारत का दूसरा वर्जन लाने जा रहा है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, इसमें 12 बदलाव किए गए हैं, जिससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी बल्कि यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। अमृत भारत 2.0 में कई ऐसे फीचर जोड़े जा रहे हैं, जो वंदे भारत में हैं। इसका मतलब है कि कम किराए में वंदे भारत जैसी सुविधाओं का आनंद लिया जा सकेगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि 50 अमृत भारत ट्रेनों के लिए कोच बनाए जा रहे हैं। ये सभी कोच आने वाले 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके बाद देशभर के विभिन्न रूटों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Leave a Comment