Fire in Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिससे आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। समय से फायर ब्रिगेड की टीम न पहुंचती को बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर – 19 एरिया में रविवार की दोपहर को एक सिलेंडर में लीक की वजह से भीषण आग लग गई। इस आग के कारण कई टेंट जल गये। घटना कुंभमेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के शास्त्री ब्रिज के नीचे की है, जहां कुछ पंडाल में अचानक आग लग गई। हालांकि अभी तक कोई अप्रिय समाचार नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार आग खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण लगी थी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 20-25 टेंट जल गए हैं। खबरों के अनुसार आग की चपेट में गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप भी आ गया।

https://twitter.com/ShubhamShuklaMP/status/1880936388646031524

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। आग लगने की घटना के बाद प्रशासन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और आस पास के कई टेंट खाली कराए गए।
सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मौके पर मौजूद संतों ने बताया कि टेंट से धुआं निकलते देख उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है।
बता दें कि महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में इससे पहले बीते सोमवार को भी एक संत के शिविर में आग लग गई थी। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग पर तत्काल काबू पा लिया गया था।