Viral Video : स्कूल को विद्या का मंदिर माना जाता है, लेकिन कुछ शिक्षक इस तरह का व्यवहार करते हैं जिससे शिक्षा का यह मंदिर कलंकित हो रहा है और शिक्षक के पवित्र पेशे को दागदार कर रहा है। एक ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल एक स्कूल का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दो टीचर अश्लील हरकतें (Principal romance with lady teacher) करते हुए दिख रहे हैं। इस घटना से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई है। मामले की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वायरल वीडियो राजस्थान के चितौड़गढ़ के एक स्कूल का है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षको को निलंबित कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों ही टीचर को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अलग-अलग जगह उपस्थिति देने को कहा गया। ग्रामीणों की मांग के आधार पर तीन सदस्यों की एक जांच कमेटी गठित कर दी गई, जिसकी जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर पुलिस ने भी एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रिंसिपल ने मैडम को कमरे में बुलाकर “मुखमैथुन” करवाया.
![]()
घटना चितौड़गढ़ के सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
![]()
अब स्कूलों में “मुखमैथुन” और SEX हो रहे है, पढ़ाई गायब हो रहा है. pic.twitter.com/O0nM2J47UL
— Anika Pandey (@Anika_Pan) January 19, 2025
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत :
जानकारी के अनुसार, शनिवार को गंगरार थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में शिक्षक और महिला शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सामने आया। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक करीब 14 साल से उक्त स्कूल में कार्यरत है। शिक्षक से उसके संबंधों को लेकर पूरे गांव में काफी समय से चर्चाएं थीं। स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने भी आपत्ति जताई थी।
आरोप है कि शिक्षक ग्रामीणों को सरकारी काम में बाधा डालने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देता था। इसके चलते ग्रामीण भी उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। तमाम समझाइश के बाद भी संस्था प्रधान ने अपनी हरकत बंद नहीं की। ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, जिसमें दोनों की करतूत कैद हो गई।
पुख्ता सबूत मिलने के बाद ग्रामीण एकत्रित होकर गंगरार थाने पहुंचे। उन्होंने शिक्षक को तुरंत हटाने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक की इस करतूत के कारण गांव की कई छात्राएं स्कूल छोड़कर अन्यत्र पढ़ने को मजबूर हैं। आरोप यह भी है कि शिक्षक छात्राओं से सफाई का काम भी करवाता था, जबकि इसके लिए उसे अलग से पैसे मिलते हैं। ग्रामीणों ने कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन शिक्षक कानूनी कार्रवाई करने की बात कहकर उन्हें डरा देता था। अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच कमेटी गठित कर दी।