Bihar

Bihar Electricity Rate : खुशखबरी ! सीएम नितीश ने सस्ता किया बिजली, इस दिन से लागू होगा नया रेट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Electricity Rate : खुशखबरी ! सीएम नितीश ने सस्ता किया बिजली, इस दिन से लागू होगा नया रेट.

 

 

Bihar Electricity Rate : बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए साल में नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने बिजली की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद राज्य में उपभोक्ताओं को 20 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी। बिजली की कीमतों में यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा।

   

सुबह 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अलग-अलग दरें:

नए प्रस्ताव के मुताबिक, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली 20 फीसदी सस्ती होगी। जबकि शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक 20 फीसदी महंगी भी हो जाएगी। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिसे लीन ऑवर कहा जा रहा है, बिजली सामान्य से 20 फीसदी सस्ती मिलेगी। यानी अब बिजली बिल 80 फीसदी एनर्जी चार्ज की दर से बनेगा। लेकिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक, जिसे पीक ऑवर कहा जा रहा है, बिजली 20% महंगी हो जाएगी। इस दौरान 120% एनर्जी चार्ज की दर से बिजली बिल देना होगा। रात 11 बजे से सुबह 9 बजे तक सामान्य दर पर बिजली मिलेगी। यह TOD टैरिफ कृषि कनेक्शन को छोड़कर 10 किलोवाट से अधिक मांग वाले सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगा।

ग्रीन एनर्जी पर भी प्रस्ताव:

इसके अलावा बिजली कंपनियों ने अक्षय ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए नया टैरिफ प्रस्तावित किया है। अक्षय ऊर्जा से बिजली चाहने वाले उपभोक्ताओं को 1.17 रुपये प्रति यूनिट अतिरिक्त ग्रीन टैरिफ देना होगा। यह राशि एनर्जी चार्ज के अतिरिक्त होगी। कोल्ड स्टोरेज के लिए विशेष टैरिफ बनाने का भी प्रस्ताव है, जिससे कृषि उत्पादों के भंडारण में मदद मिलेगी।

नए प्रस्ताव पर फरवरी में जनसुनवाई:

बिहार विद्युत विनियामक आयोग बिजली कंपनियों के इन प्रस्तावों पर जनता की राय जानने के लिए जनसुनवाई करेगा। यह सुनवाई पटना समेत पांच शहरों में 8 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगी। आयोग जनता की राय और सुझावों के बाद अंतिम निर्णय लेगा। अगर ये प्रस्ताव लागू होते हैं तो नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

Leave a Comment