Samastipur

Samastipur Vikas Manch : समस्तीपुर विकास मंच ने ठंड में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, समाजसेवा का आदर्श उदाहरण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Vikas Manch : समस्तीपुर विकास मंच ने ठंड में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, समाजसेवा का आदर्श उदाहरण.

 

 

समस्तीपुर के विशनपुर पंचायत के गिरधर निवास पर इस बार भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन समस्तीपुर विकास मंच द्वारा किया गया, जो पिछले 12 वर्षों से ठंड के मौसम में इस तरह की मदद कर रहा है। इस प्रयास ने समाजसेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

   

समस्तीपुर विकास मंच ने इस बार चार दर्जन कंबल जरूरतमंदों में वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सेवा का यह भाव इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने इस पहल को मानवता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बताया और कहा कि यदि हर व्यक्ति दूसरों की तकलीफों को समझे और उनकी मदद करे, तो समाज में उन्नति की राह खुल सकती है।

इस आयोजन में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी कंचन ठाकुर, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता एस.के. निराला, शिक्षिका अंजू देवी, और ई. राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे। इन सभी ने समाजसेवा की भावना को सराहा और इसे समाज की भलाई के लिए महत्वपूर्ण बताया।

समाजसेवी कंचन ठाकुर ने कहा, “गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। यह सुकून और आत्मसंतोष का अनुभव दिलाता है, जिसे किसी भी दौलत से खरीदा नहीं जा सकता।” उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं।

Leave a Comment