Prashant Kishor Arrest: जन सूरज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 4 बजे गांधी मैदान से हिरासत में ले लिया। यहां से उनके समर्थकों को भी हटा दिया गया है। पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लेकर पहले इलाज के लिए पटना एम्स ले गई, इसके बाद पुलिस प्रशांत किशोर को BR-01-PN8249 नंबर की एंबुलेंस से एम्स से बाहर निकल गयी है।
इस दौरान उनके समर्थक एम्स के बाहर सड़क पर लेट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एम्स के बाहर बड़ी संख्या में प्रशांत किशोर के समर्थक मौजूद थे. पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ आमरण अनशन पर बैठे कुछ BPSC अभ्यर्थी भी थे।
10:00 बजे कोर्ट में पेश होंगे पीके:
पटना के डीएम चंद्रशेखर के मुताबिक पीके को सुबह 10:00 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उन्हें कहां रखा गया है इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। दूसरी तरफ पीके की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। समर्थक सड़क पर उतर आए हैं और हंगामा कर रहे हैं।
#WATCH | Bihar: Supporters of Jan Suraaj chief Prashant Kishor says, "He did not do anything illegal. He sat at one place and did Satyagraha. The government is scared because of him. No one knows where police took him. We are protesting against this, at least inform us where he… https://t.co/7GZQxhUXAz pic.twitter.com/ABqGpXKGFT
— ANI (@ANI) January 6, 2025
पीके समर्थकों पर लाठीचार्ज:
दूसरी तरफ जनसुराज पार्टी ने दावा किया है कि पटना पुलिस ने पीके समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया है। इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भी पिटाई की गई थी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें थप्पड़ भी मारे थे। माना जा रहा है कि इस घटना के बाद राजनीतिक बवाल मचना तय है। फिलहाल पटना में तनावपूर्ण माहौल है।
आपको बता दें कि पटना में शीतलहर अपने चरम पर है। इसको लेकर बिहार में कोल्ड डे अलर्ट भी घोषित किया गया है। इसके बावजूद प्रशांत किशोर इस कड़ाके की ठंड में BPSC अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान में धरना पर डटे रहे। आज यानी सोमवार को उनके अनशन का पांचवां दिन था। इस बीच पुलिस ने उन्हें सुबह-सुबह ही उठा लिया और उनके समर्थकों को भी गांधी मैदान से हटा दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले पिछले रविवार को डॉक्टरों की एक टीम पटना के गांधी मैदान पहुंची थी। प्रशांत किशोर की स्वास्थ्य जांच की गई थी। डॉक्टर ने बताया था कि प्रशांत किशोर की हालत अभी ठीक है। लेकिन भूखे रहने की वजह से यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया है। शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से यह भी आग्रह किया था कि अगर उन्होंने अभी से ठोस और तरल आहार लेना शुरू नहीं किया, तो स्थिति और खराब हो सकती है।