Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में 35 लाख की भीषण चोरी ! किसान के घर से जेवरात सहित नगद ले उड़े चोर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में 35 लाख की भीषण चोरी ! किसान के घर से जेवरात सहित नगद ले उड़े चोर.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी चोरी की है। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई इस घटना में चोर 35 लाख के जेवरात समेत नकदी उड़ा ले गए। पहली और सबसे बड़ी घटना चकसलेम गांव में एक किसान के घर हुई, जहां से चोरों ने बुधवार की रात करीब 25 लाख रुपये के जेवरात और 10 लाख रुपये नकदी चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

   

इस घटना के संबंध में चकसलेम गांव निवासी विनय कुमार राय ने बताया कि मैं खेतीबाड़ी करता हूं। रात में जब घर के सभी लोग सो रहे थे, इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब लोग जागे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। ‌

 

दूसरी घटना गोला रोड बाजार की है, जहां चोरों ने एक प्लाईवुड दुकान का शटर उठाकर चोरी की। इस मामले में प्लाईवुड दुकान के कर्मचारी गोपाल ने बताया कि गुरुवार को हर दिन की तरह मैं सुबह करीब 10:00 बजे दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर उठा हुआ है।

जब वह दुकान के अंदर गया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। दुकान का कैश बॉक्स टूटा हुआ था। कैश बॉक्स के अंदर रखा चेक बुक, पासबुक और 15 हजार नकद भी गायब था। यह देख उसने सबसे पहले अपने मालिक को सूचना दी, फिर पुलिस को सूचना दी।

पटोरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। दुकान और घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Leave a Comment