Bihar

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़कीं प्रियंका गांधी और रोहिणी आचार्या, कहा – ‘जो रोजगार मांगेगा, उस पर अत्याचार होगा.’

Photo of author
By Samastipur Today Desk
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़कीं प्रियंका गांधी और रोहिणी आचार्या, कहा – ‘जो रोजगार मांगेगा, उस पर अत्याचार होगा.’

 

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज से सियासी पारा गरमा गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है। बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि हाथ जोड़कर युवाओं पर लाठीचार्ज क्रूरता की पराकाष्ठा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है। जो रोजगार मांगेगा उसे प्रताड़ित किया जाएगा।

   

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर किया है। इसमें कुछ लोग सड़क किनारे हाथ जोड़कर बैठे नजर आ रहे हैं और पुलिस उन्हें लाठियों से पीटती और खदेड़ती नजर आ रही है। प्रियंका ने गुरुवार को कहा कि चाहे यूपी हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश, अगर युवा आवाज उठाते हैं तो उन्हें बेरहमी से पीटा जाता है। दुनिया के सबसे युवा देश (भारत) के युवाओं के भविष्य के बारे में सोचना और उसके लिए नीतियां बनाना सरकार का काम है। लेकिन भाजपा के पास सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की दूरदर्शिता है।

 

 

वहीं इस मुद्दे पर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी हमला बोला है। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने नीतीश कुमार को फासीवादियों का प्रहरी बताया है। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सीएम की प्रगति यात्रा पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि खुद पिकनिक टूर पर गए फासीवादियों के प्रहरी पलटू कुमार मौज-मस्ती कर रहे हैं और जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करवा रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने वालों पर लाठीचार्ज इस अहंकारी सरकार का चरित्र बन गया है।

लाठीचार्ज के वीडियो और खबर के साथ रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के समर्थक रुकिए, हर अत्याचार का जवाब जल्द ही मिलेगा। बिहार हमेशा से अन्याय के खिलाफ विरोध का अगुआ रहा है।

आपको बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कई अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। बुधवार को आंदोलनकारी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने जब उन्हें वहां से हटने को कहा तो वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया।

Leave a Comment