Samastipur

Samastipur News : शराब माफिया और कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, पुलिस तैयार कर रही सूची.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : शराब माफिया और कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, पुलिस तैयार कर रही सूची.

 

समस्तीपुर | बिहार के डीजीपी विनय कुमार के निर्देशानुसार समस्तीपुर (Samastipur) जिले की पुलिस अब अवैध तरीके से अकूत संपत्ति बनाने वाले शराब माफिया, कुख्यात अपराधियों, बालू और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और उनकी अवैध संपत्ति जब्त करेगी। इसको लेकर पुलिस ने ऐसे लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है।

   

इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इससे संबंधित दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के लिए शुक्रवार 20 दिसंबर को सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई है। जिसमें एसपी अशोक मिश्रा जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों को विस्तृत जानकारी देंगे।

एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने अवैध शराब के धंधे से संपत्ति अर्जित करने वालों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है। थाना स्तर पर ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही कुख्यात अपराधियों और भू-माफियाओं की भी सूची तैयार की जा रही है, जिसमें उनकी संपत्ति का ब्योरा लिया जाएगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस का मानना ​​है कि इससे अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने और जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिल सकती है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती है। इस कार्रवाई के बाद विधि व्यवस्था मजबूत होगी और साथ ही इलाके में यह संदेश भी जाएगा कि पुलिस अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

बताया गया है कि जिले में इसकी शुरुआत भी हो गई है। इसके तहत जिले के बिथान थाना क्षेत्र से परीक्षा माफिया सिकंदर यादवेंदु की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया आर्थिक अपराधी इकाई पटना द्वारा की जा रही है।

   

Leave a Comment