BPSC 70th Exam : बिहार में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान हुए विवाद ने न केवल छात्रों और प्रशासन के बीच टकराव को उजागर किया, बल्कि पटना डीएम द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हलचल मचा दी। अब यह मामला नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के दरवाजे तक पहुंच चुका है।
NHRC में दर्ज हुई शिकायत:
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा परीक्षा केंद्र पर एक छात्र को थप्पड़ मारने की घटना ने विवाद को तूल दिया। इस मामले में दिल्ली के वकील और बिहार निवासी ब्रजेश सिंह ने NHRC में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में डीएम के इस व्यवहार को छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। यह मामला प्रशासन की कार्यशैली और छात्रों के प्रति रवैये पर सवाल खड़े कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने सरकर पर साधा निशाना :
घटना के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना के बहाने सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग ही पेपर लीक जैसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। तेजस्वी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार खुद ‘लीक’ हो चुकी है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की यात्राओं पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये खर्च कर यात्राएं कर सकते हैं, तो छात्रों को लाठी और थप्पड़ क्यों सहना पड़ रहा है?” उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर बीपीएससी परीक्षा को पूरी तरह गड़बड़ी मुक्त किया जाएगा और छात्रों के यात्रा एवं रहने का खर्च सरकार उठाएगी।
Career