Samastipur

Samastipur Weather Alert : बिहार के 16 शहरों का गिरा तापमान,डेहरी सबसे ठंडा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Weather Alert : बिहार के 16 शहरों का गिरा तापमान,डेहरी सबसे ठंडा.

 

समस्तीपुर सहित राज्य के 16 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है। शुक्रवार को राज्य के अधिकतर शहरों में धुंध में आंशिक कमी आई और दिन में धूप निखरी, जिससे अधिकतम तापमान ऊपर चढ़ा। लेकिन रात के तापमान में कमी से ठंड का असर बढ़ा है।

   

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान रोहतास के डेहरी में रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार से अगले तीन दिनों तक राज्यभर में आंशिक से मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा। हालांकि दिन चढ़ते ही दृश्यता में सुधार आएगा। राज्य के उत्तरी भाग में कुछ जगहों पर घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।

शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में कमी वाले शहरों में पूर्णिया में 1.4 डिग्री, कटिहार में 1.2 डिग्री, किशनगंज में 1.5 डिग्री, मधुबनी में 1.4 डिग्री, समस्तीपुर 1.4 डिग्री, नालंदा में 1.2 डिग्री, भोजपुर में 1.2 डिग्री, पटना में 0.2 डिग्री, मोतिहारी में 0.7 डिग्री, वाल्मीकिनगर 0.2 डिग्री, गोपालगंज में 0.2 डिग्री, जमुई में 0.6 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 0.4 डिग्री की कमी आई है। इधर नवंबर बीतने को है लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है।

   

Leave a Comment