Samastipur Railway Hospital : समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में रक्तदान शिविर, सामुदायिक सहभागिता का बेहतरीन उदाहरण.

समाज में मानवीय मूल्यों और एकजुटता को बढ़ावा देने का बेहतरीन उदाहरण तब देखने को मिला जब समस्तीपुर रेलवे अस्पताल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल रेलवे कर्मचारियों बल्कि आम जनता के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया।

   

समस्तीपुर रेल डिवीजन और ग्रामीण रक्तदान संघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने इस आयोजन की शुरुआत की। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी, समस्तीपुर ने रक्त संग्रह का कार्यभार संभाला।

 

शिविर में 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारियों से लेकर आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रक्तदान करने वालों में सुनीता कुमारी, डॉ. त्रिलोकीनाथ वर्मा, ऋतु कुमारी, अमन कुमार, और गौरव कुमार जैसे कई नाम शामिल थे। इस आयोजन में रेड क्रॉस के नवीन कुमार और संघ के अध्यक्ष कृष्णा कुमार समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। इनके साथ ही संघ के सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

   

Leave a Comment