Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में पीएम आवास चयन की प्रक्रिया पूरी, 11,927 लोगों को घर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में पीएम आवास चयन की प्रक्रिया पूरी, 11,927 लोगों को घर.

 

समस्तीपुर जिले में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत उन लोगों के लिए विशेष पहल शुरू की है जो अब तक पक्के मकान से वंचित थे। इस योजना के तहत न केवल मकान बनाए जाएंगे बल्कि भूमिहीन लाभार्थियों को जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे स्थायी रूप से बस सकें।

   

डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिले में 13,559 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 11,927 लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि 1,632 लोगों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

कुछ लाभार्थियों का चयन रद्द भी किया गया है क्योंकि या तो वे दूसरे राज्यों में चले गए हैं, या उनके परिवार में किसी सदस्य को सरकारी नौकरी मिल गई है। कुछ मामलों में लाभार्थियों ने जमीन खरीदी है या उनके पास चार पहिया वाहन हैं, जिसके कारण वे योजना के लिए पात्र नहीं रहे। डीडीसी ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को तीन किस्तों में ₹1,20,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पहली किस्त में ₹40,000, और शेष राशि दो किस्तों में दी जाएगी। योजना के तहत भूमिहीन लाभार्थियों को 6 डिसमिल जमीन अंचल कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे आवास निर्माण कर सकें।

सरकार की इस पहल से समस्तीपुर के गरीब और भूमिहीन परिवारों को स्थायी आवास मिल सकेगा। इससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा और वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित माहौल में रह सकेंगे। डीडीसी ने यह भी जानकारी दी कि चयनित सूची को भारत सरकार को भेजा जा रहा है, और आवंटन राशि मिलते ही इसे लाभार्थियों के खातों में भेजा जाएगा।

   

Leave a Comment