Bihar

Bihar Teacher: हाजिरी बनाने में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की चालाकी, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Teacher: हाजिरी बनाने में अब नहीं चलेगी शिक्षकों की चालाकी, शिक्षा विभाग का नया फरमान जारी.

 

Bihar Teacher: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने अब दिन में तीन बार हाजिरी लेने का फैसला किया है. विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है. जिसके बाद अब यह नई व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होने की संभावना है.

   

फिलहाल दो बार बनती है हाजिरी
मौजूदा व्यवस्था में शिक्षकों की स्कूल में दो बार उपस्थिति दर्ज की जाती है, लेकिन विभाग को कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल समय में अनुपस्थित रहते हैं. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है. जिसके तहत अब शिक्षकों की उपस्थिति दिन में तीन बार दर्ज की जाएगी. इससे शिक्षकों के स्कूल से अनुपस्थित रहने की आदत पर लगाम लगेगी.

शिक्षकों की उपस्थिति पोर्टल के साथ फिजिकल रजिस्टर पर भी : शिक्षा मंत्री
इधर, मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में ई-शिक्षा एप और सर्वर के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जा रही है.

एप के माध्यम से 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की जा रही है. शेष पांच प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने में तकनीकी समस्या आ रही है. इस कमी को दूर करने के लिए रजिस्टर भी रखा गया है. जिन शिक्षकों की उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज नहीं हो पाती है, उनकी उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज की जाती है. ऐसे में किसी भी शिक्षक का वेतन नहीं रोका जा रहा है.

   

Leave a Comment