Samastipur

Samastipur Anil Jewelers Loot : समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स लूट कांड का CCTV आया सामने.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Anil Jewelers Loot : समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स लूट कांड का CCTV आया सामने.

 

समस्तीपुर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप में शनिवार देर शाम हुई सनसनीखेज लूट ने शहर को हिला दिया है। अपराधियों ने गन पॉइंट पर करीब 2 करोड़ के जेवरात लूट लिए। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद मिल रही है।

   

CCTV फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि पहले दो और फिर तीन अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुसे। वे करीब 15 मिनट तक दुकान में रहे और गन पॉइंट पर लूटपाट की। शॉप मालिक अनिल कुमार ने बताया कि अपराधी 103 पैकेट में रखे सोना, चांदी और हीरे के गहने लेकर फरार हो गए। अनिल कुमार ने कहा, “इस घटना ने हमें असुरक्षित महसूस कराया है। हमें बिहार में कारोबार करना असंभव लग रहा है। हथियार के लाइसेंस के लिए दो बार इंटरव्यू दिया, लेकिन आज तक नहीं मिला। प्रशासन से भी सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं है।”

यह पहली बार नहीं है जब अनिल कुमार के परिवार को इस तरह के हमले का सामना करना पड़ा। दो साल पहले उनके भतीजे की ज्वेलरी शॉप पर भी दिनदहाड़े 1.5 करोड़ की लूट हुई थी, जिसमें महिला डकैतों के शामिल होने का मामला सामने आया था।

घटना के बाद समस्तीपुर पुलिस हरकत में आई है। एसपी अशोक मिश्रा ने जानकारी दी कि एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर और आसपास के जिलों जैसे दरभंगा, मुजफ्फरपुर, और बेगूसराय में छापेमारी शुरू कर दी है।

   

Leave a Comment