Samastipur

समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्ति प्राचार्य शाह जफर इमाम के लिए सम्मान समारोह आयोजित

Photo of author
By Samastipur Today Desk
समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्ति प्राचार्य शाह जफर इमाम के लिए सम्मान समारोह आयोजित

 

 

समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्ति प्राचार्य शाह जफर इमाम के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलवंत प्रसाद ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जफर साहब ने एक अच्छे शिक्षक होने की सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभायी है.

   

हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इस पद के प्रति आपके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. आप और आपकी मेहनत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. कार्यक्रम को पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद रमा भारती, विजय कुमार सिंह, रवीन्द्र प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार दास, समीर अभिषेक आदि ने कहा कि छात्रों के लिए एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने में आपका योगदान अविस्मरणीय है. आपने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर ही इस विद्यालय में अपनी एक अलग और शानदार पहचान बनाई है.

आपके अनुशासित और प्रतिबद्ध काम ने आपको हमेशा दूसरों से अलग खड़ा किया है. मौके पर संगीता कुमारी, वाल्मीकि कुमार, पवन कुमार भगत, डॉ अब्दुल कादिर, सीता कुमारी सिन्हा, नवल किशोर झा, डॉ रागिनी कुमारी, सुमित कुमार, पूजा शर्मा, बबीता रानी, पूजा कुमारी, यशवंत कुमार, संतोष कुमार चौधरी, सुजीत कुमार, दीपक कुमार रजक, सुनील कुमार, मो. हमीदुर रहमान एवं श्वेत प्रिया एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी विजय कुमार, शमसे आलम शम्श तथा सुनील कुमार के साथ-साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Leave a Comment