समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन से बैग में अंग्रेजी शराब लेकर उतरे तस्कर को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा ने किया। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर शराब उतरने वाली है।
आरपीएफ टीम के अधिकारी और जवान पहले से ही तैनात थे। इसी क्रम में एक तस्कर बैग लेकर प्लेटफार्म से बाहर निकल रहा था। टीम ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली। इसमें कुल 40 बोतल अंग्रेजी शराब मिली।
इसकी कीमत लगभग 40 हजार 70 रुपये लगाई जा रही है। तस्कर की पहचान जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसैया गांव निवासी फरदीन खान के रूप में हुई। टीम में उप निरीक्षक पीके चौधरी, विवेक कुमार, आरक्षी संजय कुमार, संगीत राजू, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुमार गौरव आदि शामिल रहे।