Samastipur

Samastipur News : पत्रकार कृष्ण कुमार बने पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी के सदस्य, लोंगो ने दी बधाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : पत्रकार कृष्ण कुमार बने पूर्व मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी के सदस्य, लोंगो ने दी बधाई.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कुमार को पूर्व मध्य रेलवे का क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति यानी जेडआरयूसीसी का सदस्य चुना गया है। वे पूर्व मध्य रेलवे में यात्रियों की समस्याओं को रेल प्रशासन के सामने रखेंगे तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुझाव देंगे। इससे लोंगो में खुशी की लहर है और लोगों को उम्मीद है कि अब उनकी मांगे रेल प्रशासन तक मुखरता से पहुंच सकेगी। 

   

जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर मंडल रेल मुख्यालय स्थित मंथन सभागार मे डीआरयूसीसी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार सह डीआरयूसीसी सदस्य कृष्ण कुमार को क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति यानी जेडआरयूसीसी (ZRUCC) पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर का सदस्य चुना।

इस अवसर पर डीआरयूसीसी सदस्य संजय कुमार जायसवाल, राजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, जहांगीर आलम, भार्गव प्रसाद शर्मा, अरूण कुमार गुप्ता, पारस जैन, मदन प्रसाद राय, अरबिंद कुमार, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अमित गुप्ता, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, कुणाल कुमार, विष्णुदेव सिंह यादव,शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं मार्तण्ड नारायण सिंह आदि मौजूद थे। सभी सदस्यों ने श्री कुमार को इस मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment