Samastipur News : समस्तीपुर में एक विवाहिता का फंदे से लटका हुआ शव उसके ससुराल स्थित घर से बरामद की गयी है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है, जहां सोमवार की शाम एक महिला का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव घर के बंद कमरे में छप्पर के बल्ली में ओढ़नी से लटका हुआ था। मृतका की पहचान इंद्रदीप पासवान की 30 वर्षीय पत्नी कोमल कुमारी के रूप में हुई है।
इस संबंध में कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की सूचना पर अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा, संतोष कुमार सहित पुलिस बल को भेजा गया था।