School Open in Samastipur : कड़ाके की ठंड के कारण समस्तीपुर में बंद सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल आज यानी सोमवार, 27 जनवरी 2025 से खुल गए हैं। इस संबंध में समस्तीपुर के डीएम (Samastipur DM) रौशन कुशवाहा ने आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह आदेश आज से लागू हो गया है और 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
आज से खुलेंगे सभी विद्यालय :
डीएम द्वारा जारी आदेशानुसार सोमवार 27 जनवरी से जिले के सभी विद्यालय पठन-पाठन के लिए खुल रहे हैं और ये आदेश समस्तीपुर जिले में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए है। वहीं डीएम ने ठंड को लेकर प्री-स्कूल सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुबह 09:30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक वर्ग संचालन करने का आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09:30 बजे से पहले और अपराह्न 4 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि प्री-बोर्ड, बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।
बता दें कि इससे पहले कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए समस्तीपुर के डीएम रौशन कुशवाहा ने 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 25 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था। इस आदेश को जिला प्रशासन ने बीते 22 जनवरी को जारी किया था।