Bihar

Bihar News : पटना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ! फैमिली रेस्टोरेंट से 4 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : पटना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ! फैमिली रेस्टोरेंट से 4 महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद.

 

 

Bihar News : बिहार की राजधानी पटना में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (Sex Racket Exposed in Patna) हुआ है. हैरानी की बात यह भी है कि यहां फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर गंदा धंधा चल रहा था. पुलिस की छापेमारी के बाद आसपास के लोग भी इस खुलासे से हैरान हैं. दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के एक फैमिली रेस्टोरेंट में जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां इस देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम एसबीआर चौक स्थित रोशनी फैमिली रेस्टोरेंट में छापेमारी करने पहुंची थी.

   

रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया. पुलिस ने वहां से 4 लड़कियों और तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने इस रेस्टोरेंट के मालिक को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस उन सभी को लेकर थाने पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि पटना से सटे बाढ़ के इस फैमिली रेस्टोरेंट में पिछले कई दिनों से सेक्स का यह गंदा धंधा चल रहा था. इस संबंध में किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस अपनी टीम के साथ यहां छापेमारी के लिए पहुंची और 4 लड़कियों को छुड़ाया. इस रेस्टोरेंट में छापेमारी की खबर मिलने के बाद यहां आस-पास के इलाकों से लोग जमा हो गए थे. पुलिस ने यहां जमा लोगों को संभाला और फिर उन्हें वहां से हटाया और हिरासत में लिए गए लोगों को अपने साथ ले गई.

Leave a Comment