Sports

Sports News : अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के गीता पहलवान और दरबा के बजरंगी पहलवान विजयी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Sports News : अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी के गीता पहलवान और दरबा के बजरंगी पहलवान विजयी.

 

Sports News : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती पक्षिम पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकड़ सक्रांति के अवसर पर अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंतराज्यीय पहलवानों ने अपना दमखम का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कराया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख जवाहर राय और पूर्व मुखिया बिनोद राय ने संयुक्त रुप से किया।

   

इस दौरान प्रमुख ने कहा कि वर्तमान दौर में बिहार में कुश्ती प्रतियोगिता मृत प्राय होते जा रहे हैं, ऐसे में इसे जीवित रखने के लिए इसके आयोजकों हम साधुवाद देता हूं। कुश्ती का खेल मन मस्तिष्क को उर्जा प्रदान करता है। कुश्ती स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। सरकार को इसको बढ़ावा देने की ओर ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर आयोजक और पूर्व मुखिया बिनोद राय ने कहा कि कुश्ती से शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेजने के लिए वर्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है । ताकि इसे विलुप्त होने से बचाया जा सके।

 

 

इस कुश्ती प्रतियोगिता मे यूपी और बिहार के दर्जनों पहलवानो ने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। दरबा के बजरंगी पहलवान और यूपी के गीता पहलवान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। वहीं यूपी के हेमंत व पशुपति पहलवान सहित सुनील, बॉलिंन्द्र, हिरा पहलवान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता के रेफरी रामबाबू पहलवान थे। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व मुखिया बिनोद राय ने किया।

जानकारी के अनुसार इस दंगल में यूपी के गीता पहलवान एवं दरबा, मोरवा के बजरंगी पहलवान ने फाइनल में बराबर अंक हासिल किए। इसके बाद आयोजक मंडल ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया। इन्हे संस्था की ओर से नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कुश्ती के दंगल में यूपी के पशुपति पहलवान व सीताराम पहलवान, रामबाबु पहलवान, हेमन्त राय, बलिन्द्र राय, सुनील राय तथा हीरा गोप आदि ने भाग लिया।

 

 

 

 

 

Leave a Comment