Sports News : समस्तीपुर के इशांत राज और पराग सिंह की पुरुष युगल जोड़ी ने बिहार राज्य सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता। मुजफ्फरपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार एवं मुंगेर के अभिनय चंद्रा की युगल जोड़ी को 21-12 एवं 21-7 से सीधे सेटों में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। बता दें कि बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 9 से 13 जनवरी तक मुजफ्फरपुर में किया गया था।
उक्त जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि सब जूनियर (अंडर-17) युगल वर्ग में समस्तीपुर के इशांत राज और मुंगेर के पराग सिंह के युगल जोड़ी ने फाइनल में मुजफ्फरपुर के अनीश कुमार एवं मुंगेर के अभिनय चंद्रा की जोड़ी को 21-12 एवं 21-7 से सीधे सेटों में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं इशांत राज इस टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में सेमीफाइनल तक पहुंचे।
वहीं इशांत राज के बिहार राज्य सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जितने पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, उपाध्यक्ष ए के लाल, मुकेश कुमार सिंह, ललन यादव, डॉ. ए के आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गूंजन, अमित गूंजन, संजीत अग्रवाल, कोच सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, सहायक सचिव नीलेश कुमार, अमित गुप्ता, हिमांशु चांदना, रोहित अग्रवाल, रौशन अग्रवाल आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।