Samastipur

Samastipur Breaking News : फिर हत्या से दहला समस्तीपुर, 12 गोली मारकर युवक की हत्या.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Breaking News : फिर हत्या से दहला समस्तीपुर, 12 गोली मारकर युवक की हत्या.

 

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में गुरुवार को अपराधियों ने एक युवक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान माधोपुर निवासी विक्रम गिरी के रूप में हुई है। वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।

 

बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

जानकारी के अनुसार, विक्रम गिरी किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसा दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों ने करीब दर्जनभर राउंड फायरिंग की, जिससे विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

इलाके में दहशत, सीमाएं सील

गोलियों की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग दहशत में घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके की सीमाएं सील कर नाकेबंदी शुरू कर दी है।

आपराधिक इतिहास रहा है विक्रम का

मृतक विक्रम गिरी आपराधिक प्रवृत्ति का था। वह करीब दो महीने पहले ही नेपाली चौधरी हत्याकांड मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर कई अन्य गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज बताए जा रहे हैं।

पुलिस का बयान

दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि, “घटना की जांच की जा रही है। विक्रम पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रथम दृष्टया यह आपसी गैंगवार का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।”