Samastipur : समस्तीपुर में युवक की हत्या, बाइक शोरूम के मैनेजर और कर्मी गिरफ्तार.

समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर पुल के पास गुरुवार देर शाम एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान मोरवा चंदौली गांव के अनुराग चौधरी के रूप में हुई है, जो हाल ही में एक बाइक शोरूम से जुड़े विवाद का हिस्सा था। घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया और लोगों ने शोरूम पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की।

   

अनुराग चौधरी, जो पहले ताजपुर के एक बाइक शोरूम में इंश्योरेंस का काम करता था, पिछले महीने ही यह नौकरी छोड़ चुका था। गुरुवार को शोरूम के मैनेजर और एक कर्मी उसे जबरन घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद अनुराग का शव रामपुर महेशपुर पुल के पास संदिग्ध हालत में मिला। मृतक के भाई आजाद कुमार चौधरी का आरोप है कि शोरूम में अनुराग के साथ मारपीट की गई और उसे जहर देकर मारा गया। इसके बाद शव को पुल के पास फेंक दिया गया।

 

अनुराग की बाइक और मोबाइल भी शोरूम के पास ही मिले, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ताजपुर बाजार स्थित बाइक शोरूम पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। लोगों का मानना है कि शोरूम के मैनेजर और कर्मियों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।

   

Leave a Comment