समस्तीपुर रेलवे मंडल के रक्सौल-रामगढ़वा स्टेशन के बीच स्थित रेलवे गुमटी नंबर 14 ए पर ड्यूटी कर रहे ट्रैकमैन मो. अंसारुल हक पर रात के समय अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने की घटना के विरोध में गुरुवार शाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस मार्च का नेतृत्व यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा ने किया।
कैंडल मार्च माधुरी चौक स्थित रेलवे यूनियन कार्यालय से शुरू होकर रेलवे की विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए डीआरएम कार्यालय तक पहुंची। यहां पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें इस गोलीकांड में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। रेलवे कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
मंडल मंत्री केके मिश्रा ने कहा कि अगर रेल कर्मचारियों की सुरक्षा प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है, तो सभी रेल कर्मचारी उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। कार्यक्रम के दौरान मिश्रा ने कहा कि रात में ड्यूटी करने वाले लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, ट्रैन मैनेजर, वाणिज्य कर्मचारी और महिला कर्मचारियों के साथ आए दिन छिनतई की घटनाएं होती रहती हैं, और प्रशासन की चुप्पी चिंता का विषय है।
इस कैंडल मार्च का संचालन केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सूर्य भूषण मिश्रा, शाखा सचिव आर. एन. झा, अमरजीत कुमार, राज कुमार, अनिल कुमार, सुशील कुमार, अजय शर्मा, सतीश चंद्रा, मो. जहांगीर, मनीष कुमार, अमरेंद्र मिश्रा, आशीष मोहन सहाय, देवाशीष भद्र, चंद्रभूषण राय, इंद्रजीत कुमार ईश्वर, सुधीर कुमार, अविनाश कुमार, सुमन कर्ण, रंजन कुमार, दुष्यंत कुमार, संतोष कुमार, संतोष चौधरी, विजय कुमार राय सहित सैकड़ों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।