इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव को श्रीनाथपारन चौक पर रखकर जाम कर दिया। वहीं बास बल्ला से घेरकर टायर जलाकर मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान मृतक के परिजन व सड़क जाम में शामिल लोगों ने परना गांव के एक व्यक्ति पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक होने का आरोप लगाते का चालक होने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने घर का शीशा व सीसीटीवी कैमरे आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं मना करने पर उसके एक पड़ोसी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान परना गांव के अवधेश कुमार के रुप में हुई है । जिसे परिजन इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर ले गए।
जाम की सूचना पर अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जीप सदस्य रवि रोशन कुमार सहित स्थानीय लोगो के पहल पर परिजनो को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया की दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सम्भावित युद्ध या आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट…
Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…
समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…