Bihar

Bihar News: बिहार के सड़क परियोजनाओं को मिली बड़ी सौगात, 1.25 लाख करोड़ की योजना को मिली मंजूरी.

>
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 1.25 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि यह मंजूरी मिलने के बाद बिहार देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार हो जाएगा जहां सर्वाधिक संख्या में एक्सप्रेसवे होंगे।

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि बिहार को जल्द ही चार एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। इनमें रक्सौल से हल्दिया और गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनने वाले छह लेन के दो प्रमुख एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन दोनों परियोजनाओं को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से मंजूरी मिल गई है और इनके विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की तैयारी का कार्य जल्द शुरू होगा।

इसके अलावा राज्य में अनीसाबाद से एम्स तक चार लेन एलिवेटेड रोड, गंडक ब्रिज (बेतिया-सेवराही), समस्तीपुर मगरदही घाट ब्रिज (बूढ़ी गंडक), 18 रेलवे ओवरब्रिज, सात बाईपास और अन्य टू लेन-फोर लेन सड़कों सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है।

नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पीएम पैकेज के अंतर्गत बिहार की सभी सड़क योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6000 करोड़ रुपये की योजनाओं को वार्षिक योजना में शामिल कर लिया गया है।

वहीं, 46 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों में से 33,684 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा 18 से 20 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं के डीपीआर पहले ही तैयार किए जा चुके हैं और जैसे ही सहमति पत्र मिलेंगे, उन्हें केंद्र को भेजा जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 से पहले इन सभी योजनाओं की मंजूरी प्राप्त कर ली जाए। साथ ही 13 से 14 हजार करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से बिहार में सड़क निर्माण की गति पहले से कई गुना तेज हुई है। विभाग की ओर से पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्यों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल राज्य का सड़क नेटवर्क सुदृढ़ होगा बल्कि बिहार आर्थिक विकास के नए पथ पर अग्रसर होगा।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हादसे में जख्मी मजदूर की मौत.

Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को…

1 hour ago

Samastipur Love Story : मोहनपुर में प्रेमिका ने दर्ज कराया केस, युवक की शादी टूटी.

समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर में एक ऐसे प्रेम प्रसंग (Love Story) का मामला प्रकाश में…

2 hours ago

Samastipur Sadar Hospital : समस्तीपुर सदर अस्पताल में ठप पड़ा ऑक्सीजन प्लांट.

कोरोना काल की भयावहता के बाद जिस ऑक्सीजन प्लांट को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar…

2 hours ago

Bihar News : बिहार में जीविका समूहों के भुगतान के लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत, राशि हुई जारी.

Bihar News : बिहार की नितीश सरकार ने जीविका समूहों के भुगतान के लिए चालू…

3 hours ago

Bihar Crime : पटना में छात्रों के बीच खूनी झड़प ! एक छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार.

Bihar Crime : बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर छात्रावास में…

4 hours ago

Bihar News: तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी.

Bihar News : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार जिले के कुरसेला में…

5 hours ago