Samastipur News : समस्तीपुर के मोहनपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव निवासी संतोष मल्लिक (35) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गंगा के सरारी घाट पर शव के दाह संस्कार के दौरान जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मृतक के भतीजे कृष्ण मलिक ने बताया कि उसके चाचा का उसके दोस्त रोहन मल्लिक के बेटे रंजन से घाट पर शव के दाह संस्कार की जमीन को लेकर दोपहर में विवाद हुआ था। जिसके बाद रंजन अपने लोगों के साथ आया और अपने चाचा की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और उसे पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कृष्ण मलिक ने बताया कि हमारे पूर्वज शुरू से ही सरारी घाट पर शव जलाते थे, लेकिन हमारे ही समुदाय के पत्थर घाट के लोग वहां शव जलाते हैं। आज दीपक मल्लिक, राजा और रंजीत अपने दूसरे गांव के लोगों के साथ आए। उन्होंने मेरे भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
इस संबंध में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में शव जलाने की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है, मौके पर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।