Bihar

Bihar News : सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, मुजफ्फरपुर कोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, मुजफ्फरपुर कोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई.

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर के एक वकील ने संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण पर टिप्पणी करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ स्थानीय अदालत में परिवाद दायर किया है। सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि गांधी परिवार ने राष्ट्रपति के भाषण को ‘बोरिंग’ कहकर न केवल देश के प्रथम नागरिक का अपमान किया है, बल्कि एक आदिवासी महिला का भी अपमान किया है।

 

खास तौर पर सोनिया गांधी के उस बयान का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “राष्ट्रपति भाषण खत्म होने तक काफी थक चुके थे और बमुश्किल बोल पा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीजेएम कोर्ट ने शिकायत स्वीकार कर ली है।

याचिका में बीएनएस 2023 की धारा 352, 351(2)(3), 79, 151 और 61(2) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। अधिवक्ता ओझा का कहना है कि गांधी परिवार द्वारा दिया गया यह बयान जानबूझकर राष्ट्रपति का अपमान करने की नीयत से दिया गया है, जो न सिर्फ राष्ट्रपति बल्कि पूरे देशवासियों का अपमान है।

10 फरवरी को होगी सुनवाई :

कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख तय की है। यह घटना शुक्रवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद हुई, जब गांधी परिवार ने मीडिया से बात करते हुए भाषण को झूठे वादों से भरा बताया।