Samastipur News : समस्तीपुर में छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्रों के मिड-डे मील में कीड़े मिले। मिड-डे मील में कीड़े मिलने के बाद छात्रों ने सिंघिया घाट-हरिचक पथ पर कापन चौक के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि छात्र पहले से ही भोजन की गुणवत्ता और समय पर नहीं मिलने को लेकर नाराज थे। चावल में कीड़े मिलने पर उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। बच्चों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब भोजन में गंदगी मिली हो। इससे पहले भी कई बार मिड-डे मील में कीड़े और अन्य अशुद्ध चीजें मिलने की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

अभिभावकों ने बताया कि उनके बच्चे करीब एक साल से खाने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हर बार इसे नजरअंदाज कर दिया जाता था। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तो बच्चों को सड़क पर उतरना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों व अभिभावकों को समझा-बुझाकर करीब दो घंटे बाद सड़क से जाम हटवाया। पुलिस की मौजूदगी में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई।


इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर चंद्र मोहन पासवान ने बताया कि बच्चों व उनके परिजनों ने मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत की है। पहले भी ऐसी शिकायतें आई थीं। रसोइया की सफाई में लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई तय है। वहीं, प्रधानाध्यापक मनोज चौधरी ने पूरे मामले को साजिश करार देते हुए कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ ग्रामीण व शिक्षक मिलकर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

